अयोध्या न्यूज डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ऐलान किया कि अयोध्या में ‘ब्लैक कैट’ कमांडो बल, यानी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का नया केंद्र स्थापित किया जाएगा। यह घोषणा एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस पर मानेसर में हुई। अमित शाह ने इस अवसर पर एनएसजी की आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ लंबे समय तक की गई मेहनत की सराहना की।
शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए बताया कि पाकिस्तान में आतंकवादी समूहों के मुख्यालय, ट्रेनिंग सेंटर और लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में एनएसजी का नया हब बनने से देश में किसी भी आपात स्थिति में बल तुरंत और प्रभावी कार्रवाई कर सकेगा। एनएसजी की कार्रवाई और तत्परता देशवासियों को सुरक्षा का भरोसा देती है।
एनएसजी को चार दशकों से समर्पण, साहस और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। अमित शाह ने कहा कि यह बल उच्च जोखिम वाले वीआईपी सुरक्षा, आतंकवाद रोधी और अपहरण रोधी अभियानों में भी विशेषज्ञ है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत मई में पाकिस्तान में आतंकी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था।
एनएसजी 1984 में गृह मंत्रालय के अधीन स्थापित हुआ था और अब देश में इसके पांच केंद्र हैं—मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और गांधीनगर। अयोध्या में नया केंद्र बनने से बल की तैनाती और पहुंच में तेजी आएगी, जिससे देश की सुरक्षा और मजबूत होगी।